Nature for future भविष्य के लिए प्रकृति
भविष्य के लिए प्रकृति आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत प्रकृति प्रदत सभी चीजों को संरक्षित करना है ताकि वर्तमान में या भविष्य में या भावी पीढ़ी को किसी भी तरह की कोई भी समस्या से न जूझना पड़े जैसे जल संरक्षण के माध्यम से जल बचाना, वृक्षरोपण एवम वन संरक्षण के माध्यम से पर्यावरण संतुलित को बनाए रखना, अवैध खनन एवम् प्लास्टिक जैसे अपशिष्ट पदार्थों के अनियमित उपयोग को कम करने के प्रति जागरूक कर एवम मृदा संरक्षण के माध्यम से मृदा को बचाना आदि
Mission Aware India सजग भारत अभियान
मिशन सजग भारत आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के क्राइम (जैसे त्वरित मुद्दे साइबर क्राइम) एवम् विभिन्न प्रकार के सामाजिक कुरीतियां जैसे( दहेज प्रथा, नशा,बाल विवाह, बाल श्रम,अश्लीलता,वैश्यावृति,घूसखोरी, अपसरसाही आदि) के प्रति लोगों को जागरूक कर उसे खत्म करना
Aadarsh Organ Donation Centre आदर्श अंगदान केंद्र
आदर्श अंगदान केंद्र आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है और उन्हें मरणोपरांत अंगदान के लिए प्रोत्साहित कर स्वैक्षिक अंगदान हेतु आवेदन पत्र हेतु आमंत्रित करना है और फिर उन्हें भारत सरकार द्वारा संचालित Notto या राज्य सरकार द्वारा संचालित Sotto के यहां रजिस्ट्रेशन करवाना है
Aadarsh Yuva Blood Bank आदर्श युवा ब्लड बैंक
आदर्श युवा ब्लड बैंक आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना एवम उन्हें स्वैक्षिक रक्तदान हेतु तैयार करना है और रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त को किसी भी सरकारी अस्पताल में संरक्षित करना है संरक्षित किया गया रक्त के बदले दिए गया कार्ड को आदर्श युवा ब्लड बैंक में संरक्षित रखना है ताकि किसी भी अनजान और आशय व्यक्ति को इसी संरक्षित कार्ड के माध्यम से रक्त दिलवाकर मदद करना या वॉलंटियर डोनेशन के माध्यम से त्वरित रक्तदान करवाकर मदद करना है
Hand’s of God ईश्वर की हाथ
ईश्वर की हाथ आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज के वैसे असहाय परिवार जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उन्हे डॉक्टरों के सहयोग से सहयोग करना एवम् उन्हें विकट परिस्थितियों में हिम्मत देना ताकि पैसों के कारण किसी भी देशवासियों का मौत न हो
Plate for humanityमानवता के लिए थाली
मानवता के लिए थाली आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज को कोई भी परिवार भूखा ना सोए इस बात की पूरी कोशिश करना एवम उन्हे राशन वितरण एवम भोजन प्रबंधन के व्यवस्था करना
Voice of women power नारी शक्ति की आवाज
नारी शक्ति की आवाज आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत नारी शक्ति को शारीरिक ,मानसिक और भावनात्मक रूप से जागृत करना एवम् सशक्त करना है एवम् नारी शक्ति से जुड़ी किसी भी तरह के समस्याओं का समाधान करना उन्हें प्रशिक्षित कर के स्वरोजगार देना , एवम सामूहिक विवाह के माध्यम से वैसे सभी गरीब लड़कियों को विवाह करवाना है जो बिल्कुल असहाय है
Education for humanity मानवता के लिए शिक्षा
मानवता के लिए शिक्षा आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत देश के वैसे छात्र एवम् छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें सरकारी इंस्टीट्यूशन में सरकारी योजनाओं के माध्यम से एवम् प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में इंस्टीट्यूशन के सहयोग के माध्यम से तथा राष्ट्रीय आदर्श पाठशाला के माध्यम से इस मिशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि पैसों के अभाव में कोई भी विद्यार्थी अनपढ़ न रहे
Cloth for humanity मानवता के कपड़ा
मानवता के कपड़ा आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत देश के वैसे सभी परिवारों को वस्त्र उपलब्ध करवाना है जो सामाजिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूर्ण वदन ढकने में सक्षम नहीं है एवम नेकी की दीवाल आदि के माध्यम से भी वस्त्र उपलब्ध करवाना एवम ठंड के मौसम में कंबल वितरण आदि करना ताकि कोई भी परिवार को वस्त्र के कारण सामाजिक आर्थिक भेद न महसूस हो
Voice of Social justice सामाजिक न्याय की आवाज
सामाजिक न्याय की आवाज आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत समाज में व्याप्त सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक, भाषाई,राजनीति,वैचारिक, धार्मिक आदि संबंधित भेद भाव को दूर करना एवम् समाज को वसुधब कुटुम्बकम के बताए मार्ग पर लाना है और सरकार द्वारा समाज कल्याण हेतु संचालित सभी योजनाओं को प्रशासनिक सहयोग से जमीनी स्तर तक पहुंचना एवम सरकार एवम् जनता के बीच के दूरियों को खत्म कर कड़ी के रूप में कार्य करना एवम समाज में हो रहे किसी भी तरह के सामाजिक अन्याय को प्रशासनिक सहयोग के माध्यम से दूर करना एवम् वकीलों के माध्यम से कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना है
Voice of Humanity मानवता की आवाज
मानवता की आवाज आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में तात्कालिक मदद की जाती है है समस्या चाहे समाज के किसी भी प्रकार के हों चाहे बाढ़ हो ,भूकंप हो ,तूफान हो,कोई वैश्विक बिमारी को या कोई भी प्रकार के बिमारी,अगलगी हो एम्बुलेंस के आवश्यकता हो या,शासन, प्रशासन की
Mission empower India सशक्त भारत अभियान
मिशन सशक्त भारत आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत देश के सभी युवाओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर सशक्त बनाकर उन्हें राष्ट्र सेवा के लायक बनाना है एवम स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है क्युकी युवा ही देश का भविष्य है युवा अवस्था में होने वाले सभी गलतियों के प्रति सजग करना एवम् उन्हें सामाजिक आर्थिक, एवं नैतिक रूप से मजबूत करना है एवम उनके बौद्धिक शक्ति को विकसित करना है
Mission Healthy India स्वस्थ भारत अभियान
मिशन स्वस्थ भारत आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत देश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के खेल के लिए जागरूक करना ,प्रोत्साहित करना एवम गेम खेलवाना है साथ ही पूरे देश वासियों को योग के प्रति जागरूक करना एवम् योग सिखाना है ताकि पूरा भारत स्वस्थ रहे क्युकी जब स्वस्थ रहेगा भारत तभी तो पुनः विश्व गुरु बनेगा भारत
राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह
आदर्श युवा मिशन ह्यूमन वेलफेयर, इण्डिया द्वारा संचालित एक पहल है जिसके तहत राष्ट्र सेवा एवम मानवता की सेवा में अपना बेहतर योगदान देने वाले सभी युवाओं एवम् देशवासियों, एवम विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान व्यक्तियों को समय समय पर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवम् अंतराष्ट्रीय स्तर के विशेष सम्मान के द्वारा सम्मानित किया जाता है ताकि उनकी मनोबल ऊंचा हो और दुगुनी शक्ति के साथ अपने कार्य को करें और देशवासियों उन से प्रेरणा ले सके और वो भी राष्ट्र सेवा एवम मानवता की सेवा में खुद को समर्पित कर सके